फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के धीरोल पंचायत अंतर्गत गांव बांगो नुतनडीह में माघ बुरु पूजा पाठ के साथ माघ पर्व का आयोजन किया गया. विदित हो कि आदिवासी भूमिज समाज का नया वर्ष पहला माघ यानी 15 जनवरी से प्रारंभ होता है. इस अवसर पर भूमिज समुदाय के हर गांव में माघ यानी पानी और जंगल का पूजा होता है. इस पूजा में लोगों के द्वारा गांव की साफ-सफाई करते हुए माघ पर्व की प्रारंभ किया जाता है. गांव के सरना स्थल में सारे लोग माथा टेकते सर्वसुख संपन्न होने का आशीर्वाद मांगते हैं.
इसे भी पढ़ें : Giridih : जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने जसीडीह में चलाया डोर टू डोर कार्यक्रम
माघ पूजा का उद्देश्य है सारे लोग स्वस्थ रहे और गांव के लोग रोगों से मुक्त रहें. जो भी मेहमान गांव में आए वह भी स्वस्थ एवं प्रसन्न होकर वापस घर जाए. यह कामना किया जाता है. जीसके पश्चात नाया के सुसुन अखाड़ा अंगना में विभिन्न गांव से आए हुए लोग नाचते-गाते बजाते हुए रात भर खुशियां बांटते हैं और माघ महीना का स्वागत भी करते हैं. मौके पर गांव के नाया बृहस्पति सरदार, देवरी पटल सरदार, कूड़ाम नाया, गुरु पद सरदार, रामेश्वर सरदार, कार्तिक सरदार, भागीरथी सरदार, विष्णु सरदार, सिद्धेश्वर सरदार, प्रकाश सरदार, सुभाष सरदार, मोटू सरदार आदि उपस्थित रहे.