फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा में श्री श्री सरस्वती पूजा कमेटी, भवानी दल शारदा क्लब कर्पूरी मैदान बागबेड़ा बाबा कुटी में रविवार को पंडाल का उद्घाटन पोटका के विधायक संजीव सरदार के द्वारा किया गया. यहां हर साल धूमधाम सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है.
इस कार्यक्रम में पूर्व जिला परिषद किशोर यादव, पूर्व मुखिया बुधराम टोप्पो, पूर्व पंचायत समिति धर्मेंद्र चौहान, पंडाल के संरक्षक अंगद राय, अध्यक्ष सूरज दास, उपाध्यक्ष निरंजन रजक, सोनू साहू और पंडाल के सारे मेंबर उपस्थित रहे.