• 9.39 करोड़ की लागत से चकाचक होगी पोटका-बेगनाडीह तक की सड़क

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने बुधवार को पोटका प्रखंड में दो महत्वपूर्ण सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. पहले शिलान्यास में पोटका के जामदा पंचायत के भेलाईडीह में भेलाईडीह चौक से तिरिलगुटु तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5.400 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य की शुरुआत की गई. इसके बाद पोटका प्रखंड की अति महत्वपूर्ण सड़क बेगनाडीह से पोटका चौक तक पथ निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क के आई आर क्यू पी कार्य का शिलान्यास किया गया. यह कार्य 15.950 किलोमीटर में होगा और इसके लिए कुल 9.39 करोड़ रुपये की लागत आएगी. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि पोटका विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए सड़कें बेहद महत्वपूर्ण हैं और राज्य सरकार के सहयोग से इन सड़कों को दुरुस्त करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : 75 बार रक्तदान करने वाले प्रवीण कुमार का टाटा मोटर्स में सम्मान

राज्य सरकार द्वारा पोटका क्षेत्र में दर्जनों सड़कों के निर्माण की स्वीकृति

विधायक ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सहयोग से पोटका विधानसभा क्षेत्र में दर्जनों सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है, जिन पर जल्द कार्य शुरू होगा. इसके अलावा, पांच साल पुरानी सड़कों के मरम्मतीकरण का काम भी शुरू हो चुका है. उन्होंने हाता से मुसाबनी और कुदादा से पोटका तक की सड़कों के मरम्मतीकरण का उल्लेख किया, जो अब तक पूरा हो चुका है. साथ ही कोवाली-बेगनाडीह सड़क के मरम्मतीकरण का कार्य भी प्रारंभ हो गया है, जो जल्द ही पूरा होगा. शिलान्यास समारोह में जिला परिषद सदस्य सविता सरदार, पूर्व पार्षद हीरामणि मुर्मू, ग्राम प्रधान जयगोपाल पंडा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version