फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के पोटका विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मुलाकात कर पोटका क्षेत्र के विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. उपायुक्त कार्यालय में हुई इस बैठक में विधायक ने शिक्षा, स्वास्थ्य, यातायात और बुनियादी संरचना से जुड़े कई मांगों को लेकर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया.
विधायक संजीव सरदार ने सबसे पहले पोटका डिग्री कॉलेज और पॉलीटेक्निक कॉलेज के निर्माण कार्य में तेजी लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि इन दोनों शिक्षण संस्थानों का शीघ्र निर्माण पोटका क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा और तकनीकी प्रशिक्षण का अवसर देगा, जिससे क्षेत्र का शैक्षणिक परिदृश्य बदलेगा.
इसके साथ ही, उन्होंने यूसिल विस्थापित पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा, पुनर्वास और हर महीने मेडिकल कैंप लगाकर स्वास्थ्य जांच की व्यवस्था की मांग भी की. उन्होंने कहा कि इन परिवारों को उनके अधिकार मिलना बेहद जरूरी है और जिला प्रशासन को इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करना चाहिए.
विधायक ने हाल की भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों और ग्रामीणों के आवासों की शीघ्र मरम्मत के लिए भी प्रशासन को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि प्रभावित सड़कों और मकानों की सूची बनाकर जल्द से जल्द काम शुरू किया जाए, ताकि ग्रामीणों को राहत मिल सके.
यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से विधायक ने करनडीह चौक पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने की भी मांग रखी. उन्होंने कहा कि आए दिन इस क्षेत्र में भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिससे आमजन को काफी परेशानी होती है. इसके अतिरिक्त, हल्दीपोखर में एक पुलिस टीओपी की स्थापना की मांग भी विधायक ने की, ताकि क्षेत्र में कानून व्यवस्था मजबूत हो सके और स्थानीय लोगों को बेहतर सुरक्षा मिल सके.
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को समुचित कार्रवाई के निर्देश देने का आश्वासन दिया.