- धार्मिक स्थलों के विकास की आवश्यकता पर विधायक संजीव सरदार का जोर
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार ने मंगलवार को पर्यटन, कला, संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा. इस पत्र में उन्होंने पोटका विधानसभा क्षेत्र स्थित धार्मिक एवं पर्यटन स्थलों के विकास की मांग की. विशेष रूप से उन्होंने बाबा मुक्तेश्वर धाम हरिणा और रंकणी मंदिर जादूगोड़ा में सुविधाओं के सुधार की बात की. मांग पत्र में हरिणा स्थित बाबा मुक्तेश्वर धाम में तालाब के चारों ओर स्ट्रीट लाइट, तालाब के मध्य फव्वारा, और घाट पर एच.डी.पी.ई फ्लोटिंग डाक की स्थापना की मांग की गई. इसके साथ ही रंकणी मंदिर जादूगोड़ा में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की आवश्यकता बताई गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक जांच के दौरान महिला के गिरने से हुआ विरोध प्रदर्शन
झारखंड के प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में बढ़ रही सुविधाओं की आवश्यकता
विधायक संजीव सरदार ने कहा कि बाबा मुक्तेश्वर धाम हरिणा एक प्राचीन धार्मिक स्थल है, जहां झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक आते हैं. सरहुल पर्व और हरिणा मेला के दौरान विशेष रूप से भारी भीड़ होती है, और सावन माह में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ती है. रात के समय श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों में ठहरने में समस्याएं आती हैं, क्योंकि यहां लाइट की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है. रंकणी मंदिर जादूगोड़ा में भी पिकनिक के दौरान लोगों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है, जिससे सुरक्षा का खतरा भी उत्पन्न हो सकता है.