• लापरवाह अधिकारियों पर विधायक ने जताया गुस्सा, डीसी से की सख्त कार्रवाई की मांग

फतेह लाइव, रिपोर्टर

   

विधायक संजीव सरदार के औचक निरीक्षण ने पोटका प्रखंड के सरकारी दफ्तरों में हड़कंप मचाया. गुरुवार दोपहर 1 बजे के करीब विधायक जब प्रखंड मुख्यालय पहुंचे, तो कई विभागों के अधिकारी अपने दफ्तरों से गायब पाए गए. विशेष रूप से बीडीओ अरुण कुमार मुंडा और पेयजल विभाग के कनीय अभियंता अपने दफ्तरों में मौजूद नहीं थे, जबकि गर्मी के इस मौसम में पानी की समस्या को लेकर जनता का दबाव बढ़ा हुआ है. विधायक ने पाया कि पेयजल विभाग के कार्यालय में केवल एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी मौजूद था, जबकि जिम्मेदार अधिकारी कहीं नजर नहीं आए.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : वक्फ संशोधन विधेयक पर रघुवर दास ने झामुमो और कांग्रेस पर लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप

औचक निरीक्षण से अधिकारियों में मची हड़कंप

इस लापरवाही के चलते विधायक संजीव सरदार का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने तुरंत पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल से फोन पर बातचीत कर अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए. विधायक ने स्पष्ट किया कि सरकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से नहीं निभाते, उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा.

इसे भी पढ़ें Giridih : रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए बैठक आयोजित

लापरवाह अधिकारियों पर गिरी गाज

निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय पहुंचे विधायक ने पाया कि अंचलाधिकारी निकिता बाला समेत अन्य कर्मचारी कार्यालय में मौजूद थे. विधायक ने वहां विभिन्न कार्यों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. संजीव सरदार ने कहा कि यह औचक निरीक्षण सिर्फ शुरुआत है, आगे भी ऐसे निरीक्षण जारी रहेंगे. उन्होंने चेतावनी दी कि जनता की मेहनत की कमाई पर वेतन पाने वाले अधिकारी अब सतर्क हो जाएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version