फतेह लाइव, रिपोर्टर
डुमरी में आगामी रामनवमी 2025 के अवसर पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी, डुमरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के पीरटांड़ और डुमरी प्रखण्ड/अंचल के सभी पर्यवेक्षक स्तर के पदाधिकारी और क्षेत्रीय कर्मी उपस्थित रहे. बैठक में मुख्य रूप से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस निरीक्षक, और कार्यपालक दंडाधिकारी जैसे अधिकारियों ने भाग लिया. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे क्षेत्र में हो रही घटनाओं पर विशेष नजर रखें, शरारती तत्वों और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर निगरानी रखें, और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैल रही अफवाहों पर सख्ती से नियंत्रण रखें.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : हरविंदर सिंह मंटू , हरदयाल सिंह, एवं जोगिंदर सिंह जोगी ने प्रधान पद पर दावा किया
रामनवमी के दौरान संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा उपायों को लेकर दिशा-निर्देश
सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर भी चर्चा की गई. अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में रामनवमी जुलूस के भ्रमण मार्गों का सत्यापन करें और उन मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थलों की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रदान करें. साथ ही, उपस्थित विद्युत अभियंता को क्षेत्र में जर्जर हाई टेंशन तारों की मरम्मत करने और जुलूस के दौरान किसी भी दुर्घटना से बचने के लिए विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद रखने के लिए कहा गया. इसके अतिरिक्त, पेयजल अभियंता को भी क्षेत्र में खराब पड़े चापाकल की मरम्मत कर पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए.