फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के साकची गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान पद के चुनाव को लेकर काफी हलचल है और विरोधी खेमे ने खास रणनीति के तहत गुरुवार को प्रधान पद के लिए दावा जता दिया है. रणनीति के तहत तीनों ने दावा किया है.
गुरुवार को पूर्व प्रधान सरदार हरविंदर सिंह मंटू, वर्तमान कमिटी के चेयरमैन सरदार हरदयाल सिंह, वर्तमान कमेटी के वरीय उपाध्यक्ष सरदार जोगिंदर सिंह जोगी, अपने समर्तको के साथ गुरुद्वारा कमेटी के दफ्तर पहुंचे.
यहां उन्होंने गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर बलबीर कौर को स्वलिखित प्रधान पद के दावे वाले पत्र को सौंप दिया.
वहां से यह तीनों सीधे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के दफ्तर पहुंचे और वहां प्रधान सरदार भगवान सिंह को प्रतिलिपि देकर उसकी रिसीविंग करवाई एवं आग्रह किया कि केंद्रीय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी निष्पक्ष होकर अपने देख रेख में चुनाव की प्रक्रिया चालू करें.