फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के विधायक संजीव सरदार की धर्मपत्नी रनीता सरदार ने अपना जन्मदिन गुरुवार को अनौखे तरीके से मनायी. इस अवसर पर श्रीमती सरदार ने कोवाली थाना क्षेत्र के ढेंगाम स्थित गंगानाराणय सिंह मेमोरिसिल स्कूल पहुंची, जहां बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया. उन्होंने मौके पर स्कूल के 80 से अधिक बच्चों को अपने हाथों से ठंड से बचने के लिये एक-एक कंबल प्रदान दिया. साथ ही बच्चों को आशिर्वाद देने के साथ-साथ टाटा जूलॉजिकल पार्क (चिड़ियाघर) घुमाने का वादा दिया. इस अवसर पर सभी बच्चों के बीच टॉफी का वितरण किया गया एवं छात्र-छात्राओं के बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से रात्री भोजन कराया गया. रनीता सरदार ने कहा कि बच्चे पढ़ें और आगे बढ़ें, यही कामना करते हैं.
इसे भी पढ़ें : Potka : पोटका के चिन्मय मंडल पेरिस में शोध पत्र प्रस्तुत करने के लिए चयनित
बच्चों को मानसिक विकास हेतु बहुत जल्द चिड़ियाघर का भ्रमण कराया जायेगा. बच्चों को ड्रेस एवं स्वेटर प्रदान किया जायेगा. इस दौरान मुख्य रूप से बीएसजीएसएम सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के मैनेजर लाल सरदार, स्कूल के प्राचार्य आरती सोरेन, हाजाम मुर्मू, सावना मुर्मू, जयसेन सोरेन, शकुंतला टुडू, छोटराय सरदार, रमेश सरदार, उपेंद्र सरदार आदि उपस्थित थे.