- ग्रामीणों ने राशन दुकानदार के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, मुख्यालय के सामने किया जोरदार विरोध
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका रसुनचोपा पंचायत के आधा दर्जन गांवों के 400 से अधिक राशन कार्ड धारियों ने पोटका चौक से रैली निकालकर पोटका प्रखंड मुख्यालय तक प्रदर्शन किया. नारे लगाते हुए वे मुख्यालय पहुंचे और वहां जोरदार प्रदर्शन किया. इन राशन कार्ड धारियों ने सरकार से पांच महीने से राशन नहीं मिलने की समस्या को लेकर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना था कि महिला समिति द्वारा ईपोस मशीन में फिंगरप्रिंट लेने के बाद भी उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : महिला विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राज्यपाल ने 72 छात्राओं को किया सम्मानित
इस समस्या से तंग आकर उन्होंने प्रखंड मुख्यालय तक प्रदर्शन किया और चेतावनी दी कि जब तक उनका राशन नहीं दिया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. ग्रामीणों ने राशन दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. इस आंदोलन में हिमांशु सरदार, सोनाराम हेंब्रम, मनोरंजन हांसदा, सदाई हेंब्रम, हरिश्चंद्र हांसदा, बुधुराम सरदार, बाकेश्वर सरदार, शुरू मनी सरदार, चंपा हांसदा, गुरुवारी सरदार, सालगे हांसदा समेत कई अन्य ग्रामीण शामिल थे. इन राशन कार्ड धारियों ने बताया कि बीते पांच महीने से राशन वितरण बंद है और उनका सब्र अब टूट चुका है. अब वे मजबूर होकर आंदोलन में शामिल हो गए हैं और सरकार से जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं.