• भव्य कलश यात्रा से शुरू हुआ धार्मिक उत्सव
  • ग्रामवासियों का योगदान हरिनाम संकीर्तन को बनाता है विशेष

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका प्रखंड के हल्दी पोखर आम बाड़ी हरि मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भी श्री श्री अखंड हरिनाम संकीर्तन समिति के सहयोग से 27 मार्च से 29 मार्च 2025 तक 24 प्रहर व्यापी श्री श्री अखंड हरि नाम संकीर्तन का शुरू हुआ. इस आयोजन की शुरुआत 27 मार्च को 108 महिला एवं कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा के साथ हुई. कलश यात्रा हल्दी पोखर के कमल तालाब से गाजे-बाजे एवं कीर्तन मंडलियों के साथ प्रभु के नाम का उच्चारण करते हुए हरि मंदिर तक पहुंची. इस यात्रा में गांव के धर्मप्रेमियों और श्रद्धालुओं की भी भारी संख्या मौजूद रही.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : विकास योजनाओं का आवंटन उपलब्ध कराने हेतु विधायक मंगल कालिंदी ने मंत्री से की मुलाक़ात

इस दौरान जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने कहा कि हरिनाम संकीर्तन से न केवल शरीर, बल्कि मन भी पवित्र होता है. उन्होंने इस आयोजन के उद्देश्य को विश्व शांति और प्रत्येक घर में सुख, शांति एवं समृद्धि बनाए रखने से जोड़ा. आयोजन को सफल बनाने में शक्तिमंडल, संतोष मंडल, नरेण मंडल, सुबोध साहू, शीतल मंडल, और अन्य ग्रामवासी जैसे- सुनील कुमार दे, उत्तम मंडल, जयदेव मंडल, रामू मोदक, दिलीप अग्रवाल आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version