विद्यालय प्रबंधन समिति का प्रतिनिधिमंडल सांसद से मिला
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय चाकड़ी के शिक्षक शिक्षिकाओं एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो से मिलकर आदिवासी बहुल इलाके में स्थित एक मात्र प्लस टू विद्यालय में बेंच डेस्क कि भारी कमी को अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद से कहा कि विद्यालय के नये भवन में वर्ग 9 से 12 तक कुल 616 विद्यार्थी अध्ययन करते हैं। क्षेत्र का एकमात्र प्लस टू विद्यालय होने के कारण दिन – प्रतिदिन छात्र-छात्राओं संख्या में काफी वृद्धि हो रही है, जिसके कारण उपस्थित अच्छी रहने पर मजबूरन प्लस टू के छात्र-छात्राओं को जमीन पर बैठना पड़ रहा है।
इस विद्यालय में मैट्रिक और इंटरमीडिएट अधिविद्ध परिषद का परीक्षा केंद्र आयोजित किया जाता है। उस समय अन्य विद्यालय से बैंच- डैक्स लाया जाता है, जिससे प्रबंधकर्ता को बहुत तकलीफ होती है। सांसद विद्युत वरण महतो ने उक्त असुविधाओं को देखते हुए जिले के उपायुक्त को पत्र के माध्यम से अवगत करते हुए शीघ्र बेंच टैक्स उपलब्ध कराने को कहा। प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुदर्शन सरदार, पंचायत प्रतिनिधि सदस्य रामेश्वर पात्रो, जयहरी सिंह मुंडा , शिवजन सरदार, रंजीत सरदार, उज्वल कुमार मंडल के साथ विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।