फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर से सटे पोटका में पिछले 5 सालों से सार्वजनिक बजरंगबली अखाड़ा हल्दीपोखर में हनुमान झांकी में हनुमान का रोल करने वाले राजू गोप का आकस्मिक निधन हो गया. 28 वर्षीय राजू गोप बहुत कम समय में हनुमान झांकी में बजरंगबली का रोल कर लोगों का प्रिया हो चुके थे.

अपने मृदु भाषी एवं चंचल स्वभाव के कारण लोगों का काफी प्रिय थे. वहीं अचानक उनका दोनों किडनी खराब हो जाने के कारण टीएमएच में डायलिसिस के दौरान उनकी मौत हो गई. राजू के निधन से हल्दीपोखर सहित आसपास के गांव में शोक की लहर दौड़ गई.

प्रत्येक वर्ष हनुमान झांकी में हनुमान का रोल करते आ रहे थे. जिला परिषद सूरज मंडल ने कहा कि हमेशा से ही लोगों के सुख-दुख का साथी रहे एवं अपने मृदु भाषी होने से युवाओं में काफी लोकप्रिय थे. उनके निधन हो जाने से हम सब काफी मर्माहत हैं.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version