फतेह लाइव, रिपोर्टर

साई सेवा संघ के बैनर तले सोमवार देर रात 47 महिला और पुरुष श्रद्धालुओं का जत्था शिरडी के लिए रवाना हुआ. यह यात्रा संघ के सामाजिक दायित्वों का हिस्सा है, जो पिछले 10 वर्षों से लगातार जारी है. विधायक मंगल कालिंदी और पोटका विधायक संजीव सरदार के मार्गदर्शन में यह सेवा बिना किसी रुकावट के चल रही है. श्रद्धालुओं को आजाद हिंद एक्सप्रेस से भेजा गया और उन्हें अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : अवध डेंटल कॉलेज पर लापरवाही का आरोप, ग्रामीणों ने किया धरना प्रदर्शन

साईं सेवा संघ के प्रमुख रंजीत साहू ने जानकारी दी कि यात्रा की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि 47 श्रद्धालु 5 से 6 दिनों में शिरडी में दर्शन कर वापस लौटेंगे. रंजीत साहू ने सभी के मंगलमय यात्रा की कामना की और कहा कि यह सेवा आगे भी जारी रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version