फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के ग्रामीण इलाका के पोटका थाना क्षेत्र के गितिलाता पंचायत के पोडाभूमरी गांव में सांप के काटने से युवक की मौत हो गयी. परिजन आनन-फानन में उसे एमजीएम अस्पताल ले गये. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक का नाम पाराव मुर्मू (23), जो शादी पार्टी में टेंट हाउस का काम करता था.
घटना सोमवार देर रात करीब 1 बजे की है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात पाराव मुर्मू (23) अपने कमरे में जमीन पर सोया था. 1 बजे उसे सांप ने काटा, जब वह नींद में था. 4.30 बजे उसकी नींद खुली तो सांप काटने का एहसास हुआ. उसने परिजनों को बताया. परिवार वाले उसे लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया.