फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी किशोर कौशल ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र के पोटका एवं कोवाली थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने थाना के अभिलेखों की गहनता से जांच की। लंबित कांड, वारंट, अपराध नियंत्रण हेतु क्षेत्र में सघन गश्ती करने का निर्देश दिया।

साथ ही साथ साइबर अपराध बढ़ते को देखते हुए उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र के थानों को निर्देश दिया गया है कि चौक -चौराहा, हाट -बाजारों आदि जगहों में जागरूकता अभियान चलाएं साइबर क्राइम को रोकना काफी जरूरी है, जिसको लेकर के जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है।

साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी के साथ पैसा की ठगी या अन्य कोई साइबर क्राइम होता है तो तुरंत नजदीकी थाना में मामला दर्ज कराएं। मौके पर मौजूद डीएसपी संदीप भगत, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय कुमार पासवान, पोटका थाना प्रभारी रवि होनहागा, पुलिस के जवान उपस्थित रहे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version