• स्वास्थ्य जांच और काउंसलिंग पर दी गई जानकारी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

         

पोटका के उप स्वास्थ केंद्र शंकरदा में सातवां जन औषधि दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डालसा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर पी एल वी चयन कुमार मंडल भी उपस्थित रहे. सीएचओ सरिता तीरु ने ग्रामीणों को जन औषधि दिवस के महत्व के बारे में बताया और सरकार द्वारा जारी किए गए निर्देशों का जिक्र करते हुए कहा कि गांव के हर व्यक्ति, विशेषकर जो 30 वर्ष से अधिक उम्र के हैं, उन्हें ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, मानसिक स्थिति आदि की जांच नियमित रूप से करानी चाहिए. ये सभी जांचें उप स्वास्थ केंद्र शंकरदा में ही की जाएंगी. इसके अलावा, यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी पाई जाती है, तो उसका इलाज और काउंसलिंग भी की जाएगी.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : परसुडीह लोको कॉलोनी में चोरों ने दुकानों में की सेंधमारी

शंकरदा में जन औषधि दिवस से ग्रामीणों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी मिली

डालसा के पीएलवी चयन कुमार मंडल ने समिति की आगामी बैठक में उप स्वास्थ केंद्र की बेहतर संचालन के लिए जरूरी छोटे-मोटे उपकरणों की सूची बनाने का सुझाव दिया. इससे सरकार द्वारा दी जाने वाली कोष का उपयोग अत्यावश्यक चीजों पर किया जा सकेगा. इस अवसर पर ग्राम प्रधान विनय कृष्ण दास, मुखिया सार्जेम मार्डि, पोटका सी.एच.सी के धर्मपाल मंडल, ग्राम स्वास्थ्य समिति के सचिव तापस कुमार गोप और अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version