- गंगाडीह पंचायत के बनाघुटु गांव में प्राकृतिक आपदा का कहर
फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोमवार शाम को तेज आंधी और बारिश के चलते झारखंड के जमशेदपुर जिले के पोटका प्रखंड स्थित गंगाडीह पंचायत के बनाघुटु गांव में संखों मुर्मू का घर पूरी तरह से उजड़ गया. तेज हवाओं और मूसलधार बारिश ने घर के छप्पर को उड़ा दिया, जो दूसरे स्थान पर जाकर गिरा और टुकड़े-टुकड़े होकर बिखर गया. इस आपदा के कारण घर में रखे कपड़े, कागजात और अनाज भी भीग गए, जिससे परिवार को भारी नुकसान हुआ है. संखों मुर्मू का परिवार अब बेघर हो गया है और वे मदद की उम्मीद लगाए बैठे हैं.
इसे भी पढ़ें : CBSE 10वीं रिजल्ट जारी: इस बार भी बेटियों ने मारी बाज़ी, 93.66% पास
संखों मुर्मू का दर्द, घर बनाने में 5 साल लगे, अब सब बर्बाद हो गया
संखों मुर्मू ने इस आपदा के बारे में बताते हुए कहा कि इस घर को बनाने में उन्हें पांच साल का समय लगा था. घर के निर्माण में उन्होंने अपनी सारी जमा पूंजी खर्च की थी और धीरे-धीरे चावल बेचकर घर बनाया था. अब तेज आंधी और बारिश ने सब कुछ तहस-नहस कर दिया. मुर्मू ने यह भी बताया कि उनके पास इतना पैसा नहीं है कि वह अपना घर फिर से बना सकें. इस समय उनका पूरा परिवार घर के टूटे-फूटे हिस्सों को समेटने में लगा है.