- स्वच्छता, शिक्षा और जागरूकता के लिए उठाए गए कदम
फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के पाड़ा मैदान में आदिवासी मूलवासी विकास परिषद द्वारा बुधवार को मिलन समारोह और वनभोज का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में परिषद के अध्यक्ष नीरूप हांसदा की अध्यक्षता में 21 नए कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किए गए, जिनका स्वागत बुके देकर किया गया. इस मौके पर परिषद के कार्यकारिणी सदस्य ने पोटका को स्वच्छ, शिक्षित, जागरूक और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया. आदिवासी मूलवासी विकास परिषद का मुख्य उद्देश्य पोटका क्षेत्र के विकास में योगदान देना है. कार्यक्रम में उल्लेखित प्रमुख मुद्दों में जमीन अधिग्रहण के खिलाफ आंदोलन, रैयतदारों को जमीन की वापसी और पेसा अधिनियम को लागू करना था.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनहित के मुद्दों पर मुख्यमंत्री से की चर्चा, शीघ्र समाधान का आश्वासन
इन पहलुओं पर चर्चा करते हुए परिषद ने स्थानीय लोगों के हित में काम करने का वचन दिया. कार्यक्रम में परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष स्वपन मित्रा, महासचिव उज्जल मंडल, महावीर सरदार, प्रणव भट्टाचार्य, बांसुरी मुंडा, एकलव्य मदीना और अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे. सभी ने मिलकर पोटका क्षेत्र की सामाजिक और आर्थिक प्रगति के लिए मिलजुल कर काम करने का संकल्प लिया. यह आयोजन न केवल आदिवासी और मूलवासी समुदायों को एकजुट करने का एक प्रयास था, बल्कि उनके अधिकारों की रक्षा और विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम भी था.