फतेह लाइव, रिपोर्टर

पोटका के तेतलापोड़ा पंचायत में मनरेगा के तहत कार्य मांगने तथा नया जॉब कार्ड बनाने के लिए पहुंचे ग्रामीण मजदूरों को ना रोजगार मिला, ना रोजगार सेवक. गुरुवार को तेंतलापोड़ा पंचायत भवन में ग्रामीण काफी देर तक रोजगार सेवक के आने का इंतजार करते रहे और अंत में थक हारकर वापस लौट गए. वहीं नाराज ग्रामीण मजदूरों ने तेतलापोड़ा पंचायत मंडप के सामने प्रदर्शन करते हुए रोजगार सेवक को हटाने की मांग की. ग्रामीण मजदूरों ने  पोटका प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए रोजगार सेवक कंचन दास को हटाने का मांग की.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : दो पदाधिकारियों के आश्रितों को 25-25 हजार के चेक देगा AISMJWA

इसके अलावे गांव के ग्राम प्रधान अजीत सरदार, राजेश सरदार, बुढन मुर्मू, उप मुखिया प्रमिला सरदार, खुदीराम सरदार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य छोटू मुंडा  आदि ने भी पोटका प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रखंड विकास पदाधिकारी के नाम एक मांग पत्र सौंपते हुए रोजगार सेवक कंचन दास को तत्काल हटाने की मांग की. वह बिचोलिया के साथ मिलकर काम करता है. ना ग्रामीणों का जॉब कार्ड बनता है, ना ही ग्रामीणों से समन्वय रखता है. पंचायत परिसर में कभी आते भी नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि रोजगार सेवक कंचन दास को तत्काल हटाया जाए और उसके जगह दूसरे रोजगार सेवक को प्रतिनियुक्त किया जाए ताकि ग्रामीण लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके और रोजगार सेवक की योजनाओं की सही से जांच करते हुए कार्रवाई किया जाए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version