फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ऑल इंडिया पयामे इंसानियत फॉर्म हल्दीपोखर शाखा की ओर से नशा मुक्ति अभियान की पांचवी नुक्कड़ सभा उर्दू स्कूल मोहल्ले में हुई। जहा पूर्व मुखिया सैयद ज़बीहुल्ला उपस्थित रहे। मौलाना जा़हिद नदवी ने कहा की “यह अभियान सिर्फ मीडिया में फोटो खिंचवाने के लिए नहीं हो रहा है, बल्कि इसका असली मक़सद यह है कि हम दिल से नशे को छोड़ने का इरादा करें, और दूसरों को भी नशे से बचाने की फिक्र करें। नेक लोग वह होते हैं जो बड़े बड़े गुनाहों और अश्लील कामों से बचते रहते हैं। यह काम असली में तो हुकूमत का है, लेकिन यह हमारे मूल की बदक़िस्मति है की रिश्वत की वजह से कोई बड़ा काम नहीं हो पाता।
यह भी पढ़े : Ranchi : हटिया स्टेशन पर आरपीएफ ने शराब कि बोतलों को जब्त किया
वरना हुकूमत चाहे तो एक दिन में नशे को बेंड कर सकती है। फिर भी एक सच्चे मुसलमान और मूल के ज़िम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारी दोहरी ज़िम्मेदारी है कि हम खुद भी नशे और तमाम बुराइयों से बचें और यूवा पिढि को बचाने का अंतिम प्रयास करें। सैयद ज़बीहुल्लाह ने इस अवसर पर बहुत ही की़मती बातें रखीं ,उन्होंने कहा कि “आज नशे की वजह से कितने घर बर्बाद हो चुके हैं, यहां तक के मियां बीवी में तलाक हो जाती है, और हम लोगों के पास केस आते हैं, उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा साफ कहा कि “अब इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो लोग भी नशीली पदार्थ सप्लाई करते हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप मुखिया शाहिद प्रवेशज़ ने कहा कि “कितने लोग हैं जो नशे से निकलना चाहते हैं लेकिन वह साहस नहीं जुटा पाते उन्हें हिम्मत करनी चाहिए और वह हम लोगों से कांटेक्ट करें, हम उनको नशा मुक्ति केंद्र भेजकर उनके इलाज में साथ करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि “कोई यह न समझे कि यह दुसरे घर का बच्चा है, जो नशा कर रहा है, हमारा महफुज़ है, नहीं, इसकी रोकथाम में सभी पूरी कोशिश में लग जाएं ।वरना यह ऐसी बुरी है कि वह हमारे घर के बच्चे को भी अपने चपेट में ले सकती है। नशा मुक्ति अभियान पांचवी नुक्कड़ सभा में काफी संख्या में लोग जमा हुए। और नौजवानों ने इस अभियान में जुड़ने का और हर अस्त्र पर साथ देने का आश्वासन दिलाया गया। इस मौक़े पर पूर्व वार्ड मेंबर आफताब अंसारी , सैयद कलीम, साबिर खान, शादाब अनवर, सद्दाम भाई आदि उपस्थित रहे.