फतेह लाइव, रिपोर्टर
पोटका के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत स्थित 200 फीट ऊंची तेलाई पहाड़ी पर स्थित मां ठकरानी जहां मकर संक्रांति के दूसरे दिन आखान यात्रा के दिन भक्तगण गाजे बाजे के साथ पूजा अर्चना करने पहुंचे. पहाड़ी पर लोगों की आस्था है कि आज सैकड़ों वर्षों से लोग इस पहाड़ी पर पूजा अर्चना कर अपनी मनोवांछित फल की कामना करते हैं. वही पूजा अर्चना को लेकर हेंसल के ग्राम प्रधान महेंद्र गोप एवं अमर गोप ने कहा कि हैसल स्थित मां ठकरानी मंदिर में पूजा अर्चना कर हम सब 200 मीटर ऊंची पहाड़ी पर झंडा लगाकर मां ठकराने की पूजा अर्चना करते हैं. कहते हैं कि इस मंदिर में सच्चे मन से मांगी गई हर मुरादे पूरी होती है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तम्बाकू उत्पादों की बिक्री को लेकर SDO ने चलाया छापेमारी अभियान
लोग माँ के समक्ष मनवांछित फल की कामना करते हैं वहीं एक कथा प्रचलित है कि सैकड़ों वर्ष पहले इस मंदिर में सुबह मन्नत मांगने पर शाम को पूरी हो जाती थी. इसी आस्था और विश्वास को लेकर सभी लोग मां ठकरानी की पूजा अर्चना पहाड़ी पर चढ़कर कर रहे हैं एवं अपने नए दिन नए कार्य की शुरुआत कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा व्यवस्था के तौर पर जवानों की तैनाती की गई है. पहाड़ी पर सैकड़ों की संख्या में लोग नारियल फोड़ कर अपने नए दिन की शुरुआत करते हैं.