फतेह लाइव, रिपोर्टर.
पोटका प्रखंड अंतर्गत कोवाली पंचायत के गाँव चाड़राडीह में श्री श्री विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर युवा एकता संगठन, चाड़राडीह द्वारा स्वैच्छिक एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन एमजीएम ब्लाॅड बैंक जमशेदपुर के सौजन्य किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता मनोज कुमार सरदार और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्वी सिंहभूम भाजयुमो जिला अध्यक्ष रंगलाल महतोने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई की।
मनोज सरदार ने कहा कि रक्तदान जीवनदान है। शिविर में 65 युनिट रक्त संग्रह हुआ। इस मौके पर एमजीएम ब्लाॅड बैक जमशेदपुर से डाॅ. रागव, संजय कुमार, रितुराज, सुधाकर साथ ही इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए युवा एकता संगठन के राहुल महतो, सिद्देश महतो, सचिन महतो, शंकर महतो, रत्नाकर महतो, प्रकाश महतो, पल्टु महतो, बाबलु महतो, कमल महतो, दिलीप महतो आदि उपस्थित रहे।