फतेह लाइव, रिपोर्टर

अखिल भारतीय शिक्षक संघ के सचिव व प्राथमिक शिक्षक संघ झारखंड के प्रदेश महासचिव निखिल चन्द्र मंडल के सुपुत्र चिन्मय मंडल आईआईटी बॉम्बे के पर्यावरण विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में पीएचडी के छात्र हैं. उन्हें 12-13 नवंबर, 2024 को पेरिस, फ्रांस में IEREK और यूनिवर्सिटी पेरिस साइट द्वारा आयोजित सतत जल प्रबंधन और संसाधन अनुकूलन सुरक्षा और ऊर्जा नेक्सस (SWMRA) नामक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में एंटीबायोटिक प्रतिरोधी बैक्टीरिया की कीटाणुशोधन और TiO2 आधारित नैनोकणों का उपयोग करके फोटोकैटलिटिक प्रक्रिया के अनुकूलन शीर्षक से अपना पेपर प्रस्तुत करने के लिए चुना गया था. इसके लिए सूंढ़ी समाज उत्थान समिति उन्हें बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की जो सिर्फ समाज का ही नहीं इस प्रखंड जिला एवं राज्य का नाम रोशन किया है. इस उपलब्धि पर समाज के आशीष कुमार मंडल, श्यामल कुमार मंडल, सोमेन मंडल, आशुतोष मंडल, उज्ज्वल कुमार मंडल, सनत मंडल व मुंडा समाज के जयहरी सिंह मुंडा, शिक्षक अरविंद तिवारी ने खुशी जाहिर किए है.

इसे भी पढ़ें Potka : तेतलापोड़ा पंचायत भवन के बाहर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, रोजगार सेवक को हटाने की मांग

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version