फतेह लाइव, रिपोर्टर.
कांग्रेस ने गोड्डा संसदीय सीट से अपना उम्मीदवार बदल दिया है. दरअसल, पार्टी में दीपिका पांडेय सिंह को उम्मीदवार बनाये जाने से खासी नाराजगी थी. लगातार प्रत्याशी बदले की मांग हो रही थी. इसी बीच कांग्रेस आलाकमान ने दीपिका पांडेय सिंह का टिकट काटकर प्रदीप यादव को नया उम्मीदवार बनाया है. अब प्रदीप यादव भाजपा प्रत्याशी निशिकांत को टक्कर देंगे. वहीं पार्टी ने रांची लोकसभा सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय को टिकट दिया है. साथ ही कांग्रेस पार्टी ने आंध्र प्रदेश के 9 सीट पर अपने प्रत्याशियों की नामों की घोषणा की है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : यूपीएससी की परीक्षा में 17वीं रैंक हासिल करने वाली वाली स्वाति शर्मा को विश्वकर्मा समाज ने किया सम्मानित