फतेह लाइव, रिपोर्टर


ग्राम महलीबाँध के अखाड़ा स्थल हनुमान मंदिर केंदुवाटोला में रविवार 30 मार्च को रामनवमी पूजा के आयोजन के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया. यह बैठक पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव यादव के अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें महलीबाँध के विभिन्न टोला जैसे टंडियापार, ठाकुर टोला, बाबूराम टोला, रवानी टोला, भागलपुर, मड़ईया टोला, पिपरा टोला, सरना टोला आदि के गणमान्य ग्रामीण उपस्थित हुए. बैठक के दौरान सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण सह पूजा कमेटी का गठन किया गया, जिसमें संगरक्षक राजेन्द्र नारायण सिंह, वीरू रजवार और तालेश्वर ठाकुर को नियुक्त किया गया, जो इस पूजा के लिए अब तक अपना सहयोग देते आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हिंदू नववर्ष विक्रम संवत् 2082 पर भव्य सेवा शिविर का आयोजन
रामनवमी पूजा के लिए बनी नई कमेटी, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल
दूसरे चरण में, कमेटी के पदाधिकारियों का चयन किया गया, जिसमें अध्यक्ष के रूप में शक्ति सिंह, उपाध्यक्ष भुनेश्वर रजवार, सचिव चंद्रदेव यादव, उप सचिव लाल यादव, कोषाध्यक्ष मिथलेश रजवार और उप कोषाध्यक्ष भृगु रजवार को नियुक्त किया गया. इसके अलावा निगरानी समिति में बैजनाथ रजवार, गोविन्द यादव, मनीलाल सिंह, राजेश रजवार, तुलसी रजवार, मनोज रजवार, दिनेश यादव सहित अन्य सदस्यों को शामिल किया गया. बैठक में रामनवमी पूजा को भव्य रूप से मनाने के विचारों पर चर्चा हुई और सभी ने अपने सुझाव दिए.