- जुबली पार्क और दोराबजी पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा, टाटा समूह के चेयरमैन की मौजूदगी में होगा उद्घाटन
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के जनक और टाटा समूह के संस्थापक की जयंती इस वर्ष भी धूमधाम से मनाई जाएगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें टाटा स्टील के विपी चाणक्य चौधरी, टाटा स्टील युआईएसएल के एमडी ऋतुराज सिन्हा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे. हर वर्ष की तरह इस बार भी जुबली पार्क में आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है, साथ ही दोराब्जी पार्क में भी रंग-बिरंगी विद्युत सज्जा की जाएगी. इसके अलावा, प्रमुख कॉरपोरेट बिल्डिंग के साथ-साथ शहर के 26 गोलचक्कर और सड़कों को भी सजाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उपायुक्त ने 15वें वित्त एवं पीएम-अभिम योजना के तहत स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं की समीक्षा, पूर्ण करने के दिए निर्देश
2 मार्च की संध्या बेला में जुबली पार्क से विद्युत सज्जा का उद्घाटन टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन और अन्य मान्यवरों की उपस्थिति में होगा. इस अवसर पर जुबली पार्क में संध्या पांच बजे से लेकर रात्रि दस बजे तक पैदल प्रवेश की सुविधा होगी, जबकि रात्रि 10 से 11 बजे तक वाहनों का प्रवेश पार्क में होगा. वहीं, 3 मार्च को टाटा कंपनी परिसर और बिस्टुपुर पोस्टल पार्क में संस्थापक जेएन टाटा को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. 3 मार्च से लेकर 5 मार्च तक शहरवासी विद्युत सज्जा का आनंद ले सकेंगे.