• उपायुक्त को ज्ञापन सौंप आरोपी पर कार्रवाई की मांग की

फतेह लाइव, रिपोर्टर

शुक्रवार को टोल कर्मियों द्वारा गिरिडीह के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा के साथ मारपीट करने के बाद गिरिडीह प्रेस क्लब की एक बैठक शनिवार को परिसदन भवन सभागार में आयोजित की गई. बैठक के दौरान पत्रकार अमरनाथ सिन्हा से पूरे मामले की जानकारी ली गई, साथ ही अब तक के कार्रवाई से भी सभी अवगत हुए. मारपीट करने वाले लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने एवं संवेदक सहित अन्य शामिल लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज करवाने का निर्णय लिया गया. बैठक के पश्चात गिरिडीह प्रेस क्लब के अध्यक्ष राकेश सिन्हा की अध्यक्षता में पत्रकार अमरनाथ सिन्हा, अरविंद अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, प्रवीण राय, आलोक रंजन, अभिषेक सहाय, श्रीकांत सिंह समेत दर्जनों की संख्या में पत्रकारों ने गिरिडीह समाहरणाय पहुंच कर गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा से मुलाकात किया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : मेरे नाम से नकली फेसबुक आईडी बनाकर फ्रॉड करने वाले से सावधान रहें : डॉ. अजय

इसके साथ उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए हाइकोर्ट के आदेश की अवेहलना कर टोल टैक्स वसूल रहे लोगों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई करने की अपील की. ज्ञात हो कि गिरिडीह मोंगिया स्टील द्वारा हाइकोर्ट में नगर निगम क्षेत्र टोल वसूली को रोकने की अपील की गई थी, जिसके बाद हाइकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया था, लेकिन इसके बावजूद गिरिडीह में टोल टैक्स की वसूली की जा रही थी. इसी को लेकर ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा खबर बनाने अजीडीह स्थित टोल केंद्र पहुंचे थे, जहां टोलकर्मियों ने उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version