भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने वरिष्ठ पत्रकार निखिल वागले पर हाल ही में हुए हमले को लेकर महाराष्ट्र सरकार से तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीआई ने एक बयान में यह जानकारी दी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीआई ने बयान में कहा कि मामले पर स्वत: संज्ञान लेते हुए पीसीआई अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई (सेवानिवृत्त) ने महाराष्ट्र सरकार से मामले के तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट मांगी है। देसाई ने पिछले हफ्ते पुणे में वरिष्ठ पत्रकार पर हुए हमले पर चिंता भी व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ टिप्पणी करने के मामले में कथित तौर पर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कार्यकार्ताओं ने वागले पर नौ फरवरी को हमला किया था। यह हमला उस वक्त हुआ जब पत्रकार निखिल वागले ‘निर्भय बनो’ रैली में जा रहे थे। आरोप है कि बीजेपी कार्यकार्ताओं ने कार पर स्याही फेंकी और नारेबाजी करते हुए कार का शीशा भी तोड़ दिया था। आरोप लगा कि वागले ने आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा के बाद उनके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version