फतेह लाइव, रिपोर्टर
सोमवार को बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में अटल क्लीनिक का उद्घाटन प्रधान जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा व एडीजे-1 बिमलेश कुमार सहाय ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सदर अस्पताल, खासमहल व रोटरी क्लब ग्रीन के संयुक्त प्रयास से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया. मेडिकल कैंप में सभी बुजुर्गों का ब्लड जांच, विटामिन डी की जांच, ब्लड सुगर व ब्लड प्रेशर की जांच की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : तम्बाकू उत्पादों की बिक्री को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
इस दौरान आवश्यकता अनुसार सभी को दवा भी उपलब्ध कराया गया. इसके बाद डालसा के अध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने वृद्धा आश्रम में रहने वाले सभी बुजुर्गों से बात की और उनका हाल चाल जाना. उन्होंने सभी रहवासियों के लिए ठंड में उचित व्यवस्था है या नहीं इसके बारे में जानकारी प्राप्त की. इसके साथ ही आश्रम का निरीक्षण भी किया. आश्रम के वातावरण को देख उन्होंने प्रसन्नता जाहिर की. इस अवसर पर डालसा सचिव राजेन्द्र प्रसाद के अलावे रवि कुमार मुर्मू, पीएलवी संजीत कुमार दास, संजय कमार तिवारी व अन्य उपस्थित थे.