• जल संरक्षण पहल के लिए एचसीएल के सहयोग की सराहना

फतेह लाइव, रिपोर्टर

घाटशिला कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर के चौधरी ने अपने शिक्षक साथियों के साथ एचसीएल/आईसीसी के कार्यपालक निदेशक श्याम सुंदर सेठी से उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें सम्मानित किया. इस अवसर पर प्राचार्य ने बताया कि जल संरक्षण के प्रति कॉलेज ने महत्वपूर्ण पहल की है. एचसीएल के सहयोग से कॉलेज परिसर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का निर्माण किया गया है, जो वर्षा के पानी को जमीन में समाहित करने में मदद करेगा. इससे कॉलेज और आसपास के क्षेत्रों में जल स्तर बनाए रखने में सहायता मिलेगी और पेयजल संकट की समस्या नहीं होगी. यह सराहनीय कार्य एचसीएल के कार्यपालक निदेशक एस एस सेठी के प्रयास से संभव हुआ है.

इसे भी पढ़ें Giridih : रामनवमी पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला स्तर पर बैठक संपन्न

घाटशिला कॉलेज में जल संरक्षण के लिए की गई पहल

प्राचार्य डॉ. चौधरी की एक मांग पर श्याम सुंदर सेठी ने कहा कि जल्द ही कॉलेज के कर्मचारियों के लिए एक टॉयलेट-वॉशरूम का निर्माण एचसीएल द्वारा करवाया जाएगा. इस निर्णय को लेकर कॉलेज के सभी शिक्षकों ने खुशी जताई और सेठी जी के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने घाटशिला कॉलेज के विकास में सहयोगात्मक भावना रखने के लिए एचसीएल के प्रयासों की सराहना की. इस मौके पर प्राचार्य के साथ डॉ. एस के सिंह, प्रोफेसर इंदल पासवान, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद सिंह और प्रोफेसर महेश्वर प्रमाणिक भी मौजूद थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version