जागरूकता को लेकर जल्द करेंगे सेमिनार

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

आज ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया सरायकेला-खरसावां जिला में साईबर जागरूकता अभियान को लेकर डीएसपी से मिलने पहुंचे. यहां उन्होंने पत्रकारों और समाजसेवी संगठनों के सामूहिक प्रयास से जिला में एक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर चर्चा की जिस पर डीएसपी हेडक्वार्टर प्रदीप उरांव ने आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में जल्द ही एसपी साहब से अनुरोध कर दो घंटे की एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा.

डीएसपी ने पत्रकारों से कहा चूंकि आज कल सोशल मीडिया का दौर है इसलिए पत्रकारों को खबरों को वायरल करने से पहले पूरी पड़ताल कर लेनी चाहिए. उन्होने कहा कि मेरा प्रयास होगा कि जल्द ही इस संदर्भ में एक जागरूकता अभियान हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
मौके पर ऐसोसिएशन के झारखंड प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता, झारखंड प्रदेश प्रवक्ता अरूण मांझी, प्रदेश सलाहकार अजय महतो, रंजीत राणा, दशरथ प्रधान, सुमन मोदक, संतोष साहू, विद्युत महतो, फणीभूषण टुडू, पंकज महतो, दिलीप चंद महतो, बानेश्वर महतो, दीपक महतो सहित अन्य कई पत्रकार उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version