- एप्टा संगठन के बैनर तले समाजिक सद्भावना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कार्यक्रमों का आयोजन
फतेह लाइव, रिपोर्टर










धनबाद और बोकारो में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट्स वेलफेयर एसोसिएशन (AISMJWA) के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया ने होली मिलन समारोह के दौरान कहा कि एएसएमजेडब्ल्यूए के बैनर तले होली और ईद मिलन जैसे कार्यक्रम प्रति वर्ष आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पर्वों का महत्व सिर्फ खुशी में नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और सामंजस्य को बढ़ावा देने में भी है. भाटिया ने कहा कि जैसे धनबाद और बोकारो में पुलिस, प्रशासन, समाजसेवी संगठन और पत्रकारों ने मिलकर होली मनाई, उसी तरह से ईद मिलन कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा. इस दौरान पत्रकारों और समाज के अन्य लोगों से मेलजोल बढ़ाकर सामूहिक रूप से भाईचारा बनाए रखना बेहद महत्वपूर्ण है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 75 बार रक्तदान करने वाले प्रवीण कुमार का टाटा मोटर्स में सम्मान
धर्म और समाज को एकजुट करने का पर्व है होली
अध्यक्ष गणेश मिश्रा ने कहा कि सरकार को होली के पहले पत्रकारों के लिए बीमा और पेंशन की व्यवस्था करनी चाहिए, हालांकि मौजूदा सरकार में इसकी कोई संभावना नहीं दिख रही. मिश्रा ने एक पुराने फिल्मी गीत का हवाला देते हुए कहा कि “होली में दिल मिल जाते हैं रंगों से दिल खिल जाते हैं,” और उन्होंने सरकार से पत्रकारों की भलाई के लिए ठोस कदम उठाने की अपील की. वहीं, एसोसिएशन के झारखंड प्रभारी शैलेंद्र जयसवाल ने पत्रकारों से अपील करते हुए कहा कि पर्वों की खबरों को परोसते समय पूरी जानकारी लेकर ही खबरें प्रकाशित करनी चाहिए ताकि कोई गलतफहमी या विवाद न हो.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सेवा ही लक्ष्य संस्था ने जरूरतमंद को प्रदान की व्हीलचेयर
ऐसोसिएशन का डिजीटल सिस्टम होगा हाईटेक
एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय ने बताया कि अब सभी पत्रकारों को आईडी कार्ड दिए जाएंगे और एसोसिएशन को हाईटेक बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही सदन में पत्रकारों की सुरक्षा, आवास, पेंशन, बीमा जैसी सुविधाओं को लेकर मुद्दे उठाए जाएंगे. एसोसिएशन के पीआरओ अमित दत्ता ने पत्रकारों से अपील की कि वे खबरें सोच-समझकर लिखें क्योंकि अब पत्रकारों की सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा बन चुका है. उन्होंने हाल के महीनों में बिहार, यूपी, और एमपी में हुई पत्रकारों की हत्याओं का हवाला दिया और इसे सरकार की विफलता के रूप में पेश किया.
इसे भी पढ़ें : Ghatsila : गालूडीह में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी, कई भट्ठियां ध्वस्त, एक गिरफ्तार
समारोह में पत्रकारों और समाजसेवियों को सम्मानित किया गया
होली मिलन समारोह के दौरान धनबाद और बोकारो के नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया. साथ ही रंग-गुलाल से उनका स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान एसडीओ, डीएसपी, थानेदारों और वरिष्ठ पत्रकारों ने एक साथ रंगों में डूबकर “रंग बरसे भीगे चुनर वाली” पर ठुमके लगाए. इस कार्यक्रम से पूर्व, एसोसिएशन के बोकारो जिला कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रशांत सिन्हा को अध्यक्ष और शिवशंकर नोनिया को महासचिव चुना गया. इसके अलावा बॉबी राज को कार्यकारी अध्यक्ष और अन्य सदस्यों को विभिन्न पदों पर चुना गया. इस चुनाव प्रक्रिया में एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष प्रविंद पांडेय और प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कतरियार ने अहम भूमिका निभाई.