फतेह लाइव, रिपोर्टर

बागबेड़ा थाना क्षेत्र के संकटा सिंह पेट्रोल पंप के पास ट्रैफिक जांच के दौरान एक महिला गिर गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे. महिला बर्मामाइंस क्षेत्र की निवासी थी, जो अपने पति के साथ खासमहल सदर अस्पताल जा रही थी. महिला के गिरने से नाराज लोगों ने सड़क को जाम कर दिया, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में भारी रुकावट आई. घटनास्थल पर पहुंची बागबेड़ा थाना और ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग कार्रवाई की मांग करते रहे.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : साकची स्थित सुविधा ओयो होटल में नाबालिग से दुष्कर्म, वीडियो वायरल करने की धमकी, आरोपी हल्दीपोखर का

पुलिस कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद खाली हुआ जाम

ट्रैफिक प्रभारी वीरेंद्र कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि यदि जांच के दौरान किसी पुलिसकर्मी की गलती पाई जाती है, तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके बाद लोग शांत हुए और सड़क से जाम हटा लिया गया. वहीं, स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस अक्सर जांच के नाम पर अवैध वसूली करती है, जिससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी आए दिन किसी न किसी व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार करते हैं, जो यात्रा करने वाले लोगों के लिए अत्यधिक कष्टकारी होता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version