फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मंगलवार को आर्य समाज मैदान, रोहडाबांध में तसरा ओपन कास्ट परियोजना द्वारा प्रभावित परिवारों के पुनर्वासन और पुनर्व्यस्थापन योजना (आर एंड आर स्कीम) पर लोक सुनवाई का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता, धनबाद विनोद कुमार ने की।

यह भी पढ़े : Dhanbad : झारखंड की ऐतिहासिक पहल: पुलिस कैम्पिंग में फरियादियों की शिकायतों का फट से हुआ निवारण

लोक सुनवाई में प्रभावित ग्रामीणों और रैयतों ने अपनी विभिन्न मांगें प्रशासन के समक्ष रखीं। प्रमुख मांगों में शामिल थीं:
– प्रत्येक अवार्डी को 5 डिसमिल जमीन पर मकान प्रदान किया जाए या एकमुश्त 15 लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जाए।
– 2 एकड़ जमीन के बदले 1 नौकरी की जगह की पेशकश, और
– धार्मिक स्थलों के मुआवजे की मांग।

अपर समाहर्ता विनोद कुमार ने जानकारी दी कि इस बैठक में लगभग 20 ग्रामीणों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव प्रस्तुत किए। इन सुझावों को आर एंड आर कमेटी के समक्ष रखा जाएगा और हर बिंदु पर उचित विचार कर निर्णय लिया जाएगा।

सुनवाई में तसरा और रोहड़ाबांध मौजा के विभिन्न ग्रामीणों जैसे मदन सिंह, देवेन मंडल, मुनेशवर मंडल, राजीव कुमार मंडल, अनिल सिंह, बासुदेव मंडल, कालीपद मंडल, सहदेव सिंह, दिलीप मंडल, जोगिंदर महतो, नीतीश कुमार, रमेश सिंह, सोनू सिंह, कर्ण महतो, कर्णेश सिंह, संतोष सिंह, साधु चंद मंडल, नरेश कुमार, बैधनाथ मंडल, गोवर्धन मंडल और पूजा देवी ने अपनी बात रखी।

इस कार्यक्रम में भू अर्जन अधिकारी श्री राम नारायण खलखो, सेल के मुख्य महाप्रबंधक संजय तिवारी, महाप्रबंधक शिवराम बनर्जी और बड़ी संख्या में ग्रामीण और मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे। लोक सुनवाई का उद्देश्य प्रभावित परिवारों की समस्याओं और सुझावों को सुनकर उन्हें समाधान प्रदान करना है, ताकि परियोजना के संचालन के दौरान प्रभावित लोगों के हितों की रक्षा की जा सके।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version