फतेह लाइव रिपोर्टर
पंजाब के संगरूर के गुजरां गांव में बुधवार सुबह उस वक्त कोहराम मच गया. जहां जहरीली शराब के सेवन से चार लोगों की मौत की खबर है. घटना बुधवार की है. खास बात यह है कि मृतकों में दो सगे भाई भी शामिल थे.
खबरों के मुताबिक एक व्यक्ति यो की आंखों की रोशनी पर भी बुरा असर पड़ा है जिसे पटियाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसके अलावा दो अन्य लोगों को भी इसी अस्पताल में भर्ती कराए जाने की खबर है.इस घटना के संबंध में पुलिस ने गांव के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक परिवारों की परिजन इंसाफ और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा 3 और दलित नौजवान शराब पीने के चलते संगरूर हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.सभी मृतकों की उम्र 30 से 50 साल के बीच है.

बताया जा रहा है कि सभी गांव के दलित परिवारों से संबंध रखते थे. गांव के लोगों के अनुसार, गांव का ही रहने वाले कुछ लोग अवैध शराब की तस्करी करते हैं. वे ही यह जहरीली शराब लेकर आए थे. गांव में हुई इतनी बड़ी घटना के बाद गांव के लोगों का पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा फूट गया.

इस घटना के संबंध में पुलिस ने गांव के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक परिवारों की परिजन इंसाफ और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा 3 और दलित नौजवान शराब पीने के चलते संगरूर हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे हैं. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version