फतेह लाइव, रिपोर्टर.

कारगिल विजय दिवस के अवसर पर सृजन नामक संस्था बोकारो के द्वारा प्रखंड स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन दिन शनिवार को किया गया. इस चित्रकला प्रतियोगिता में पेटरवार प्रखंड के लीला जानकी पब्लिक स्कूल रघुनाथ पुरम पेटरवार, चिल्ड्रन पैराडाइस पब्लिक स्कूल एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

यह प्रतियोगिता बच्चों के बीच देश भक्ति के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में कारगिल विजय से संबंधित एवं पर्यावरण से संबंधित विषय प्रतियोगिता के लिए दिए गए थे. प्रतियोगिता में लगभग 300 बच्चों ने अत्यंत ही उत्साह के साथ इसमें भाग लिया. जूनियर एवं सीनियर ग्रुप में बांट कर प्रतियोगिता हुई. प्रत्येक ग्रुप से चयनित प्रतियोगियों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे. इस प्रतियोगिता में चयनित छात्रों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. इस अवसर पर लीला जानकी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष नीरज कुमार सिन्हा एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक भूमिका कुमारी ने कहा कि, इस तरह की प्रतियोगिता हमारे बच्चों के व्यक्तित्व विकास में बहुत सहायक होंगे.

सृजन की निर्देशिका अर्पिता सिन्हा ने लीला जानकी पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन पैराडाइस पब्लिक स्कूल एवं प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय पेटरवार के शिक्षक -शिक्षिकाएं को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया।प्रतियोगिता के निर्णायक हेतु बोकारो स्टील सिटी के सुदीप सिन्हा, जो एक राष्ट्रस्तरीय चित्रकार है को चयन किया गया है. प्रतियोगिता के आयोजन में पेटरवार के पूर्व मुखिया एवं समाजसेवी पंकज कुमार सिन्हा एवं अरुण कुमार सिन्हा बोकारो सहित विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिकाएं का प्रतियोगिता को सफल बनाने में सराहनीय योगदान रहा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version