फतेह लाइव रिपोर्टर 

एमएसपी सहित कई अन्य मांगों को लेकर पिछले कई दिनों से किसान आंदोलनरत हैं किसान दिल्ली जाने की जिद पर अड़े हुए हैं. इधर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है दिल्ली जाने वाले शंभू बॉर्डर खनोरी बॉर्डर अभेद किला बना हुआ है. इसी बीच किस एक बार फिर दिल्ली बुधवार को कूच करने वाले हैं. स्पेशल ब्रांच ने अलर्ट करते हुए कहा है कि किसान छोटे-छोटे समूह में दिल्ली में प्रवेश कर सकते हैं बस के सहारे जा सकते हैं.

स्पेशल ब्रांच की रिपोर्ट के बाद पुलिस प्रशासन चौकस हो गई है सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है किसी भी कीमत पर किसानों को दिल्ली नहीं पहुंचने देने के लिए प्रशासन और पुलिस ने कमर कसी हुई है.

बता दें कि किसानों और सरकार के बीच पिछले कई दौर की वार्ता असफल साबित हुई है.

किसान एक बार फिर दिल्ली में जाकर विरोध प्रदर्शन करने पर उतारू है इधर दिल्ली पुलिस स्पेशल ब्रांच के अलर्ट के बाद चौकस हो गई है जिसके कारण फिर से एक बार संघर्ष की संभावना है.

अपनी एमएसपी की मांगों के साथ किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच करेंगे. यूनियनों ने देशभर के किसानों से अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए दिल्ली पहुंचने की अपील की थी. इसको लेकर नई दिल्ली इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

किसानों के दिल्ली कूच की डेडलाइन खत्म हो रही है. किसान 6 मार्च को दिल्ली कूच के लिए तैयार हैं. इसके लिए राजधानी की तमाम सीमाओं की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दिल्ली की सीमाओं पर पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है. नई दिल्ली और सेंट्रल दिल्ली में कड़े सुरक्षा के बंदोबस्त किए गए हैं.

सरवन सिंह पंढेर और जगजीत सिंह डल्लेवाल की अगुवाई वाले संगठनों ने देशभर के किसानों से दिल्ली पहुंचने की अपील की थी. उन्होंने कहा थी कि जो किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली से दिल्ली नहीं पहुंच सकते, उन्हें ट्रेनों से दिल्ली पहुंचना चाहिए. पंजाब और हरियाणा के किसानों के इतर उन्होंने देशभर के किसानों से एमएसपी की मांग के लिए सरकार पर दबाव बनाने की अपील की थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version