- पानी कनेक्शन जुर्माना और बिजली कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि में छूट, जनता को मिलेगा बड़ा फायदा
फतेह लाइव, रिपोर्टर










जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की विधायक पूर्णिमा साहू ने अपनी अथक कोशिशों से एक बार फिर जनता को बड़ी राहत दिलाई है. हाल ही में उन्होंने टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट चाणक्य चौधरी से बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से उठाया था. इस बैठक में विधायक ने विशेष रूप से कुष्ठ आश्रम में रहने वाले लोगों के लिए नए बिजली कनेक्शन की सिक्योरिटी राशि में छूट देने की मांग रखी थी. इसके अलावा, उन्होंने गोलमुरी स्थित पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी में पानी कनेक्शन पर लगाए गए 5,000 रुपये के जुर्माने को समाप्त करने और सभी परिवारों को वैध कनेक्शन देने की भी अपील की थी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के छोटे भाई राम सोरेन का निधन
विधायक पूर्णिमा साहू के प्रयासों का सकारात्मक परिणाम सामने आया है. टाटा स्टील प्रबंधन ने उनकी मांगों को स्वीकारते हुए पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी में पानी कनेक्शन पर लगाए गए जुर्माने को समाप्त कर दिया है. इसके साथ ही कुष्ठ आश्रम में रहने वाले परिवारों को नए बिजली कनेक्शन पर सिक्योरिटी राशि से छूट देने का निर्णय भी लिया गया है. विधायक साहू ने इस निर्णय पर टाटा स्टील प्रबंधन का आभार जताया है और कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने पंजाबी रिफ्यूजी कॉलोनी के निवासियों से वैध पानी कनेक्शन के लिए फॉर्म भरकर आवेदन करने की अपील की है और आश्वासन दिया कि जल्द ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा.