फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक के नेतत्व में परसुडीह क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जमशेदपुर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को एक मांग पत्र सौंपा गया. ज्ञापन देते हुए जिला परिषद सदस्य पूर्णिमा मल्लिक ने बताया कि सरकार द्वारा योजना धरातल पर उतारने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. जिससे कि जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो. इसके बावजूद भी ठेकेदार द्वारा मनमाना कार्य किया जा रहा है, जिससे परसुडीह क्षेत्र वासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
इस तरह का आचरण करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट किया जाए. उपायुक्त ने फोन के माध्यम से विभागीय पदाधिकारी से बात की और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द परसुडीह के सड़क को और निर्माण कराया जाएगा. इस मौके पर मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता मानिक मल्लिक, मिलन मजूमदार, गौरव घोष आदि लोग उपस्थित थे.
इन समस्याओं का मांगा हल
खासमहल चौक से गोविंदपुर अन्ना चौक तक जर्जर सड़क का शिलान्यास तकरीबन 8 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क का कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है. यह सड़क जर्जर होने से स्थानीय लोगों को बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. आए दिन दुर्घटना घटती रहती है.
शीतला चौक से बयांगविल तक सड़क का शिलान्यास तकरीबन 6 महीना बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, जिससे राहगीरों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है
त्रिवेणी चौक से लेकर छोलागोड़ा तक सड़क बहुत ही जर्जर हो चुकी है. लोगों के आवागमन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
परसुडीह मकदमपुर फाटक के समीप कलवर्ट निर्माण का टेंडर लगभग 6 महीना बीत जाने के बाद भी ठेकेदार द्वारा कार्य शुरू नहीं किया गया है.