- झामुमो और कांग्रेस पर आदिवासी हितों के साथ धोखाधड़ी का आरोप
फतेह लाइव, रिपोर्टर


वक्फ (संशोधन) विधेयक के लोकसभा में पारित होने के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस आदिवासी समाज के हितों के खिलाफ तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. इस विधेयक में किए गए संशोधनों के तहत आदिवासी क्षेत्रों में अनुसूचि 5 और अनुसूचि 6 के तहत वक़्फ़ संपत्ति घोषित नहीं की जा सकेगी, जो आदिवासी समुदाय के मूल सांस्कृतिक और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करता है. रघुवर दास ने झामुमो पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुस्लिम तुष्टिकरण के लिए आदिवासी हितों की बलि दे रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कदमा में रिवाल्वर और चापड़ के साथ घूम रहा आरोपी गिरफ्तार, देखें – Video
झामुमो के विरोध पर रघुवर दास का कड़ा वक्तव्य
रघुवर दास ने यह भी आरोप लगाया कि झामुमो आदिवासी समाज को यह भ्रमित कर रहा है कि वे उनके हितों के लिए काम कर रहे हैं, जबकि वास्तव में वे कांग्रेस के साथ मिलकर आदिवासियों के अधिकारों के खिलाफ काम कर रहे हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या झामुमो चाहता है कि आदिवासी क्षेत्रों की जमीन को वक़्फ़ घोषित किया जाए? उन्होंने संविधान की पांचवीं अनुसूचि का हवाला देते हुए कहा कि यह आदिवासियों की मूल संस्कृति और अधिकारों की सुरक्षा के लिए बनाई गई है. अनुसूचित क्षेत्रों में वक़्फ़ संपत्ति की उपस्थिति आदिवासियों की विरासत और संस्कृति के लिए खतरा है.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara Election : हरविंदर सिंह मंटू , हरदयाल सिंह, एवं जोगिंदर सिंह जोगी ने प्रधान पद पर दावा किया
वक्फ बिल के खिलाफ झामुमो का विरोध, रघुवर दास ने किया पलटवार
इसके अलावा, रघुवर दास ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर मुस्लिम तुष्टिकरण की कोशिशों का आरोप लगाया और कहा कि इसी कारण रांची के पिठोरिया थाना क्षेत्र में सरहुल पूजा के दौरान आदिवासी पर हमला हुआ. उन्होंने आदिवासी समाज से अपील की कि वे जागरूक हों और झामुमो तथा कांग्रेस के सांसदों का सामाजिक बहिष्कार करें, क्योंकि उन्होंने वक़्फ़ (संशोधन) विधेयक में मुसलमानों के पक्ष में खड़े होकर आदिवासी समाज के हितों को नजरअंदाज किया है.