फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

रांची रेल मंडल के वरीय कमांडेंट पवन कुमार के निर्देशन में आरपीएफ पोस्ट रांची द्वारा “ऑपरेशन उपलब्ध” के तहत एक संयुक्त छापेमारी की गई. यह कार्रवाई आरपीएफ पोस्ट रांची, सीआईबी रांची टीम और पंडरा ओपी के सहयोग से दोपहर “बब्लू इंटरनेट कैफे”, अधवासी चौक, हेहल, थाना-पंडरा, जिला रांची में की गई.

छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को ऑनलाइन कार्य करते हुए पकड़ा गया, जिसने अपना नाम पंकज कुमार ठाकुर, पिता देवेन्द्र ठाकुर, पता – क्वार्टर, हिनू, बताया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया, अपने व्यक्तिगत यूज़र आईडी से अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बनाकर अतिरिक्त राशि लेकर लोगों को बेचता था. उसके कंप्यूटर सिस्टम से कुल 20 रेलवे ई-टिकट (कुल मूल्य ₹29,600-) बरामद किए गए.

इसके साथ ही एक Acer LED मॉनिटर, CPU, कीबोर्ड, माउस और Realme मोबाइल फोन भी जब्त किए गए. सभी सामग्री को मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष जब्त किया गया और आरोपी को रेलवे अधिनियम की धारा 143 के तहत गिरफ्तार कर आरपीएफ पोस्ट रांची लाया गया. इस संबंध में केस पंजीकृत किया गया.

इस सराहनीय कार्रवाई में निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की भूमिका रही:

एसआई/सोहन लाल
एएसआई/शक्ति सिंह
कां./अफरोज आलम
कां./के.के. नयन
कां./एस.पी. राय
एएसआई/अभिषेक कुमार, सीआईबी/रांची

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version