फतेह लाइव, रिपोर्टर.

रेलवे की ओर से चक्रधरपुर रेल मंडल में 17 अगस्त से 28 सितंबर के बीच स्टेशनों का विकास कार्य कराए जाने को लेकर ब्लॉक लेने की घोषणा की गई है. इस बीच 18 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा रेलवे की ओर से पहले से ही कर दी गई है. ट्रेनों को रद्द किए जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी. इससे रेलवे को भी राजस्व का नुकसान होगा.

यह भी पढ़े : Tatanagar Station : मिथिलांचल वासियों को मिली टाटा से जयनगर के लिए ट्रेन, हुए गदगद, DRM के आने से रेलकर्मी रहे अलर्ट, अंदर देखें – समय सारिणी

इन ट्रेनों को किया गया है रद्द

1. टाटा-इतवारी-टाटा एक्सप्रेस (18109/18110) ट्रेन 17, 24 और 31 अगस्त और 07,14, 21 व 28 सितंबर को रद्द रहेगी
2. राउरकेला-पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस (18125/18126) ये ट्रेन भी 17, 24, 31 अगस्त और 7,14, 21 एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
3. हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस (18175 व 18176) और (18175/18176) इस ट्रेन को 17, 24, 31 अगस्त और 7,14, 21 और 28 सितंबर को रद्द कर दिया गया है.
4. राउरकेला-झारसुगुड़ा-राउरकेला मेमू स्पेशल (08167/08168) ट्रेन 17, 24, 31 अगस्त और 7,14, 21 और 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
5. टाटानगर-बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18113/18114) ये ट्रेन भी 17, 24, 31 अगस्त और 7,14, 21 एवं 28 सितंबर को रद्द रहेगी.
6. चक्रधरपुर-राउरकेला-चक्रधरपुर मेमू स्पेशल (08163/08164) इसे 21, 28, अगस्त और 4, 11, 18, एवं 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
7. टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल (08133/08134) ये ट्रेन 18, 25, अगस्त और 1, 8, 15, 22 एवं 29 सितंबर को रद्द रहेगी.
8. टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमू स्पेशल (08145/08146) ये 21, 28, अगस्त और 4, 11, 18, एवं 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
9. टाटा-बादामपहाड़-टाटा मेमू स्पेशल (08147/08148) 21, 28, अगस्त, 4, 11, 18 और 25 सितंबर को रद्द रहेगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version