फतेह लाइव, रिपोर्टर.
ओडिशा के पूरी में रथ यात्रा को लेकर रेलवे ने बादामपहाड़ से पूरी के लिए वाया टाटानगर रथ यात्रा स्पेशल की शुरुआत की है। इसको लेकर बादामपहाड़ स्टेशन से शनिवार को ओडिशा के वन पर्यावरण मंत्री गणेश राम सिंह ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में यात्री पूरी जाने के लिए तैयार थे। ट्रेन सुबह 6 बजे बादामपहाड़ स्टेशन से रवाना हुई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : ‘सुपरमॉडल ऑफ द ईयर’ के लिए ऑडिशन संपन्न
हालांकि इस ट्रेन को 8।20 बजे टाटानगर पहुंचना था पर यह ट्रेन 15 मिनट लेट से टाटानगर पहुंची। ट्रेन के पूरी पहुंचने का निर्धारित समय राच 9।15 बजे है। पूरी से यह ट्रेन रात 2।30 बजे रवाना होगी जो दोपहर 2।10 बजे टाटानगर और शाम 6।15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। मालूम हो कि टाटानगर होकर बादामपहाड़ से पुरी के लिए पहली बार रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन चल रही है। दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के अनुसार रथ यात्रा स्पेशल ट्रेन 6 से 16 जुलाई तक अप डाउन करेगी ताकि भगवान जगन्नाथ के श्रद्धालुओं को आवागमन में दिक्कत नहीं हो।