फतेह लाइव, रिपोर्टर.

टाटानगर स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की प्रक्रिया गुरुवार को शुरू हुई. रेलवे इंजीनियरिंग व वाणिज्य विभाग के सुपरवाइजर ने बर्मामाइंस गेट पर जन औषधि केंद्र के लिए जगह चिन्हित किया. इससे चक्रधरपुर मंडल रेलवे से जल्द जन औषधि केंद्र खोलने के लिए एजेंसी का चयन होगा ताकि यात्रियों को स्टेशन पर जरूरत के अनुसार सस्ते दर में जेनरिक दवा मिल सके.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बस्ती विकास समिति को सक्रिय करने पर दिया गया जोर, अंदर पढ़ें क्या होंगे आने वाले दिनों में कार्यक्रम

पूरे देश में 61 स्टेशनों पर खुलेगा प्रधानमंत्री जन औधधि केंद्र

मालूम हो कि रेलवे बोर्ड यात्री सुविधा योजना के तहत बिहार और यूपी समेत देशभर के 61 स्टेशनों पर 2024 में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुलवा रहा है. जबकि 2023 में चक्रधरपुर मंडल के सीनी स्टेशन एवं खड़गपुर स्टेशन समेत देशभर के 50 स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खुल चुका है. बताया जाता है कि टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर 2009 में एक मेडिसिन स्टॉल था, लेकिन स्टेशन सौंदर्यीकरण के तहत चक्रधरपुर मंडल रेलवे ने मेडिसिन स्टॉल हटा दिया. अभी बर्मामाइंस गेट पर जन औषधि केंद्र खुलने का लाभ ज्यादा यात्रियों को मिलने में संसय है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version