फतेह लाइव, रिपोर्टर

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) पर घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपियों में से एक को दुर्ग आरपीएफ की टीम ने ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा है. इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी गई है. बताया जाता है कि मुंबई पुलिस की टीम दुर्ग रवाना हो चुकी है जो शनिवार की रात 8 बजे तक दुर्ग पहुंच जायेगी. इसके बाद आरपीएफ द्वारा उसे मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. आरपीएफ ने इस मामले में अभी चुप्पी साध रखी है.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गौड़ सेवा संघ 23 जनवरी को मनाएगा 34वां संकल्प दिवस

मीडिया में आ रही सूचनाओं के अनुसार सैफ अली खान पर हमले के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने एक संदिग्ध का फोटो सोशल मीडिया पर जारी किया था. उसमें डंप कॉल के आधार पर संदिग्ध के पास जो मोबाइल नंबर और फोन की IMEI नंबर का डेटा पुलिस को मिला है वह राजेंद्र कोड़ोपे तहसील डोंगरगढ़, जिला राजनांदगांव के नाम पर था. वहीं आरपीएफ की पकड़ में आये युवक ने अपना नाम आकाश कन्नोजया (31) बता रहा है. सैफ अली खान पर बुधवार की देर रात हमला हुआ. इस मामले में पुलिस ने डेटा डंप की तकनीक से हमलावर की पहचान की. डेटा डंप के जरिए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास मौजूद मोबाइल टावर्स से एक्टिव फोन्स की जानकारी इकट्ठा की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version