• ओल चिकि मिशन 2025 को अनोखे अंदाज में पूरा कर रहे हैं
  • “ट्राइबल ब्लड मैन” राजेश मार्डी की ओल चिकि लिपि के प्रति प्रतिबद्धता

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राजेश मार्डी, जिन्हें लोग “ट्राइबल ब्लड मैन” के नाम से जानते हैं, ने ग्रामीण क्षेत्रों में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वे अब तक 77 बार रक्तदान कर चुके हैं और पूरे कोल्हान प्रमंडल में एक आदिवासी रक्तदाता के रूप में प्रसिद्ध हैं. उनका कार्य ग्रामीण युवा पीढ़ी को रक्तदान के प्रति प्रेरित करना है, जिससे कई युवा स्वेच्छा से रक्तदान कर रहे हैं. इसके अलावा, राजेश मार्डी संताली ओल चिकि लिपि मिशन 2025 को लेकर एक अनोखा कार्य कर रहे हैं. वे हर रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को ओल चिकि लिपि की प्राइमरी लर्निंग बुक फ्री में बांटते हैं, ताकि रक्तदाताओं को संताली भाषा के प्रति प्रेम और जिज्ञासा मिले.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : भारतीय राजपूताना सेवा संगठन ने रांची में भव्य सम्मान समारोह का किया आयोजन

ओल चिकि लिपि के प्रति समर्पण

राजेश मार्डी ने बताया कि वे पिछले तीन वर्षों से रक्तदान शिविरों में ओल चिकि लिपि का ज्ञान देने वाली लर्निंग बुक्स बांट रहे हैं. अब तक, उन्होंने 3000 से ज्यादा किताबें बांटी हैं. इन किताबों को वे अपने निजी खर्चे से या अपने साथियों के सहयोग से वितरित करते हैं. वे गम्हरिया प्रखंड के बुरुडीह, सालमपाथर, बहरागोड़ा, डुमरिया, मुसाबनी, पोटका और जमशेदपुर प्रखंड के विभिन्न इलाकों में रक्तदान शिविर आयोजित करते हैं. राजेश मार्डी का ओल चिकि लिपि के प्रति अथाह प्रेम और मिशन 2025 के प्रति समर्पण उन्हें एक प्रेरणास्त्रोत बना रहा है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version