फतेह लाइव, रिपोर्टर.
74 बार के आदिवासी युवा रक्तदाता ट्राईबल ब्लड मैन के नाम से चर्चित राजेश मार्डी कल अपने समर्थकों के साथ राजनगर के गामदेसाई क्लब पहुंचे। वहां टाइगर आर्ट्स एंड कल्चरल सोसायटी गामदेसाई क्लब के सदस्यों ने राजेश मार्डी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर राजेश मार्डी ने वहां के आयोजकों और रक्तवीरों को वीवीडीए का सुंदर सा मोमेंटो देकर सम्मानित किया।
मौके पर राजेश मार्डी ने कहा कि पिछले साल जुलाई महिने में यहां दुसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था और इस शिविर में कई सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं समेत सैकड़ों युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था। ग्रामीण क्षेत्रों में यह एक सराहनीय कदम है और इसकी जितनी भी तारीफ करूं कम ही होगी।
ज्ञात हो कि विगत एक अप्रैल को बिष्टुपुर स्थित माईकल जॉन ऑडिटोरियम में वीवीडीए के वार्षिक सम्मान समारोह में यह शामिल नहीं हो सके थे, जिसके कारण वीवीडीए झारखंड के आजीवन सदस्य राजेश मार्डी स्वयं राजनगर आकर उन्हें सुंदर सा मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से क्लब के सुखलाल मुर्मू, संजीव कुमार टुडू, अजय मुर्मू, विशाल गोप, अर्जुन मुर्मू, लखन टुडू, बासुदेव बेहरा, पप्पू जारिका, गुलिया मुर्मू, सुशील कुमार मुर्मू आदि उपस्थित थे।