- मजदूरों की असुविधाओं और प्रदूषण का उठाया मुद्दा
फतेह लाइव, रिपोर्टर
गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र में काम कर रहे मजदूरों की असुविधाओं और प्रदूषण के मुद्दे पर माले के निरसा विधायक अरूप चटर्जी से गिरिडीह के प्रतिनिधि राजेश सिन्हा ने मुलाकात की. इस मौके पर माले विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि वह विधानसभा में इन मुद्दों को उठाएंगे. गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र के मजदूरों के समस्याओं पर श्री सिन्हा ने कहा कि इस बारे में झारखंड के मंत्री सुदीव कुमार और गिरिडीह उपायुक्त से भी ज्ञापन सौंपा जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : विशेष लोक अदालत में 86 मामलों का हुआ निष्पादन
बैठक में भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा और असंगठित मजदूर मोर्चा के सचिव कन्हाई पांडे ने गिरिडीह औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियों के मजदूरों से जुड़ी कई समस्याओं पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि फैक्ट्रियों में मजदूरों से 12 घंटे काम लिया जाता है, लेकिन उन्हें कम वेतन दिया जाता है, साथ ही मजदूरों का कोई आई कार्ड नहीं होता और सुरक्षा के उचित उपाय भी नहीं हैं. साथ ही फैक्ट्रियों से प्रदूषित धुआं निकलता रहता है जिससे क्षेत्र में जीवन दुष्कर हो गया है. कन्हाई पांडे ने श्रम अधीक्षक से लिखित मांग की लिस्ट दी और जल्द कार्रवाई का अपील किया.