समस्या हल नहीं हुई तो जेएलकेएम करेगी आंदोलन
फतेह लाइव, रिपोर्टर.
गिरिडीह में ट्रांसफार्मर जलने से पिछले 8 माह से अंधेरा झेल रहे बेंगाबाद प्रखंड के आदिवासी बहुल गांव मोहनडीह (ताराजोरी) के ग्रामीण आज पूर्व जिप सदस्य सह जेएलकेएम नेता राजेश यादव की अगुवाई में डांड़ीडीह स्थित बिजली विभाग के जीएम कार्यालय जा पहुंचे और अपनी व्यथा बयान की। उन्होंने बताया कि, कैसे वे विगत 8 महीने से इस समस्या को झेल रहे हैं। उनके गांव जाने के लिए पक्की सड़क भी नहीं है। पूरी बरसात बिजली के अभाव में कई तरह की परेशानियों को झेला है। अब हद हो गई तो यहां तक आना पड़ा है। अब भी काम नहीं हुआ तो पूरे ग्रामीण यहां पहुंच जाएंगे।
यह भी पढ़े : Potka : आदिवासी संगठनों ने हाता चौक में सरयू राय का पुतला दहन कर जताया विरोध
वहीं, मौके पर जेएलकेएम नेता ने कहा कि, कुछ दिन पूर्व भी इनके गांव जाकर इस समस्या से विभाग को अवगत करा चुके हैं। लेकिन अब तक ट्रांसफार्मर बदला नहीं गया। इसलिए आज फाइनली अल्टीमेटम देने आए हैं। यदि काम नहीं हुआ तो जेएलकेएम के बैनर तले धरना दिया जाएगा। कहा कि, मोहनडीह के अलावा बेंगाबाद के ही तिवारीपहरी में ढाई माह और जगनुडीह में एक वर्ष से ट्रांसफार्मर जला है और लोग परेशान हैं। उन्होंने इस सवाल पर जीएम से फोन पर बात भी की, जिसपर आश्वासन दिया गया है। इस अवसर पर अन्य के अलावा रूपलाल मुर्मू, जमाल अंसारी, परगन सोरेन, अमन सोरेन, मुन्ना सोरेन, संदीप टुडू, गुडन मुर्मू, चुन्नू मरांडी, फुदन मरांडी, झरी मरांडी, रवि सोरेन, सुशील किस्कू सहित कई अन्य मौजूद थे।